राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता बीआर बिड़ला स्कूल परिसर के हॉल में आयोजित हुई, जिसमें 25 विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ प्रतियोगियों ने क्विज में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता एवं सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुई। जिसमें हमारे शाखा के संरक्षक डीएल माथुर, प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव रामकिशन भूतड़ा, कार्यक्रम संयोजक गोविंद राम डागा, अध्यक्ष अर्चना बिडला, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छवाहा एवं सदस्य महेश पुरोहित, कमला कैला, उमा काबरा उपस्थित थे।
प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में भारत को जानो प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य और इसके महत्व को बताया ताकि बच्चे को पूरे राष्ट्र के बारे में ज्ञान प्राप्त हो सके। कार्यक्रम संयोजक गोविंद राम डागा ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम, मयूर चौपासनी पब्लिक स्कूल द्वितीय, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल तृतीय, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम महामंदिर स्कूल रही। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मयूर चौपासनी पब्लिक स्कूल रही। द्वितीय सैनिक हनुमंत सीनियर सेकंडरी स्कूल तृतीय: महेश उच्च माध्यमिक विद्यालय रही। शाखा उपाध्यक्ष सुरेश भूतड़ा ने भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। सभी विजेता उप विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक भारत को जानो प्रकल्प के प्रभारी गोविंद राम डागा व उनकी पूरी टीम बंशीलाल सोनगरा, कैलाश बोहरा, दिनेश गुलेछा, प्रदीप मूथा व रूपनारायण महेश्वरी ने बहुत ही सुंदर व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्न मंच का संचालन शैला जाजू और सुधांशु टाक ने किया।
कार्यक्रम में
प्रांतीय पर्यवेक्षक , रामाकिशन जी भूतडा उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम को आयोजित करने में महेश जी पुरोहित, उमाजी काबरा,रेनू जी नेपालियां कमला जी कैला , शोभा जी आंचलिया, , तरुणाजी मोहनोत ने सहयोग किया।
सचिव श्री राजेंद्र कुमार मंत्री ने बी आर बिडला स्कूल के प्रबंध समिति का स्कूल हॉल में कार्यक्रम आयोजित करवाने और प्रबंधन व्यवस्था में सहयोग कर बहुत सुंदर कार्यक्रम करवाने में सहयोग दिया उसके लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
