राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पूज्य सिन्धी पंजाबी सेवा समिति की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर रविवार को लगाया गया।
इसमें मुख्य लक्ष्य थेलेसेमिया से पीड़ित बच्चों व रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की सहायता करना था। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र तातेड़ द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया। डॉ. अरुण आसेरी, प्रमोद सोलंकी, जीएस भाटी ने 100 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही 51 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि राम तोलानी, यशवंत भागचन्दानी, होतचंद पंजाबी, घनश्याम पंजाबी, हरीश चन्दानी, मनोज पंजाबी, रमेश राघानी, विनोद कृपलानी, अनिल पंजाबी, घनश्याम चन्दानी, राहुल दासानी निर्मल दरयानी, योगेश पंजाबी, कमलेश दासानी, मोनिका दरयानी, राहुल पंजाबी, मोहन कारवानी सहित कई महिलाओं ने भी शिविर मे सेवाएं दी। इसमे एमडीएम हॉस्पिटल, पाथ काइंड लैब का सहयोग रहा। आरम्भ में भगवान गणेश, देव झूलेलाल की आरती कर शिविर का शुभारम्भ किया गया।