सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बीकानेर में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) बीकानेर की जिला कार्यकारिणी बैठक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के जिला मंत्री महेंद्रपाल भंवरिया ने आगामी शैक्षिक सत्र में आयोजित होने वाली सांगठनिक गतिविधियों का रोडमैप तैयार करने की बात कही।
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने राज्य सरकार के द्वारा सक्षम स्तर से जारी अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश का विरोध करते हुए आदेश वापस लेने की मांग की साथ ही नवक्रमोन्नत 3828 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने एंव प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों सहित समस्त राजकीय शिवालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने की मांग की। प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा ने तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती 2022 में चयनित अध्यापकों की आगामी 13-14 जून को विभाग द्वारा प्रस्तावित काउंसलिंग के दौरान सम्बंधित समस्त रिक्त पदों को प्रदर्शित करने की मांग की। शिक्षक नेता भंवर पोटलिया ने जिशिअ प्रा. एंव मा.स्तर पर शिक्षकों के लंबित एसीपी/एमएसीपी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आदेश जारी करने की मांग की।
प्रदेश प्रतिनिधि खुमानाराम सारण ने हरित राजस्थान मुहिम के तहत पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में विचार रखें। वरिष्ठ सदस्य आदूराम मेघवाल ने संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव के संदर्भ में सदन के समक्ष विचार रखे। बैठक के पश्चात संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिशिअ प्रा. एंव मा.से मुलाकात कर विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर वार्ता की। बैठक में सभाध्यक्ष श्रीराम बिजारणियां, शिवशंकर गोदारा, राजेश तरड़, कोजाराम सियाग, भंवर सांगवा, महेंद्र पंवार, सोहन कुकणा, गणेश डोगीवाल, कानाराम मांझू, हारून कुरैशी, सज्जाद अली, जयपाल कुकणा, लालूराम बिस्सू, रविंद्र विश्नोई, सुंदरलाल, विजय सिंह, गणेश चौधरी, शिवरतन चाहर सहित अनेक शिक्षकों की भागीदारी रही।