राखी पुरोहित. जोधपुर
जैन युवा संघ सोसायटी द्वारा 38वीं राज्य स्तरीय ओसवाल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज जोधपुर में 15 से 22 सितम्बर तक होने जा रहा हैँ। संघ अध्यक्ष खुश सिंघवी ने बताया कि सोसायटी के कार्यालय का उदघाटन किया जा चुका है। सचिव पीयूष भंडारी ने बताया कि कार्यालय स्थापना के अवसर पर विनायक पूजन किया गया। कार्यालय पर 9 सितंबर तक संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। फॉर्म लेने का समय प्रात: 8:00 बजे से साय 8:00 बजे तक है। फॉर्म महावीर काम्प्लेक्स सरदारपुरा में मिलेंगे।
संघ के प्रचार मंत्री पीयूष रायसोनी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र भंडारी, विवेक सिंघवी, सतीश चोपड़ा ,ललित सराफ खेलकूद मंत्री हितेश धोका, सह कोषाध्यक्ष आलोक चौरडिया एवं संघ सदस्य प्रवीण धारीवाल, अरविन्द मेहता, मनीष कोठरी, मनीष अबानी, रवि सराफ, नरेन्द सराफ, नितिन जैन, पंकज सिंघवी, दिव्यांश लोढ़ा, धवल कोठारी, मोहित जैन, शुभम जैन, विशाल भण्डारी आदि संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
