Explore

Search

Friday, May 2, 2025, 3:30 am

Friday, May 2, 2025, 3:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

फसल में खरपतवार प्रबंधन के लिए निराई-गुड़ाई उपयोगी तकनीक है

Share This Post

पौधरोपण की महत्वपूर्ण जानकारी दी

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कृषि-उद्यान अधिकारियों ने रविवार को कृषि क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण के दौरान किसानों को खरपतवार प्रबंधन एवं फसल में पौधसंरक्षण की कृषि तकनीकी की दी विस्तार से जानकारी।
सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने फसलों का निरीक्षण के दौरान कहा कि खरपतवार प्रबंधन कार्य फसल बढ़वार वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। फसल का समय-समय पर निरीक्षण करते रहना चाहिए ताकी कोई भी कीट-रोग नजर आए तो समय पर पौधसंरक्षण के उपाय को अपनाया जा सके।फसल में समय पर पौधसंरक्षण कार्य करना सदैव प्रभावी होता है। फसल के साथ-साथ बागवानी खेतीं अपनाने का लाभ के बारे में विस्तार से बताया। खेतीं में नवाचार पद्धति को अपनाकर खेतीं उपज का अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान समय पौधरोंपण का उपयुक्त समय है अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक अकबर बोरुन्दिया, किसान सोहनलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

22:00