राखी पुरोहित. जोधपुर
भोपालगढ़ ब्लॉक के राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के एलआरपी कुंवर पृथ्वीसिंह डूडी ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘ हरियालो राजस्थान’ के तहत “एक पेड़ मां के नाम” के तहत 201 पौधे लगाए गए। राजीविका की तरफ से ये पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल व भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश जाखड़ व उपखंड अधिकारी नानगाराम चौधरी द्वारा पौधरोपण किया गया। राजीविका के पदाधिकारी bpm सुरेंद्र सिंह LRP कुंवर पृथ्वी सिंह, LRP सुनील देवड़ा, APR शोभाराम व RPRP संजु चौधरी clf अध्यक्ष गंगा पशु सखी, कृषि सखी उपस्थित रहे।