शिव वर्मा. जोधपुर
बच्छ बारस के उपलक्ष में आज नागौरी बेरा मंडोर में आज ईश्वर के आशीर्वाद से तीन पीढियों ने एक साथ गऊ माता और बछड़े की पूजा कर के कथा सुनी और अपने अपने पुत्रों को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया और लंबी स्वस्थ आयु की मंगल कामना की विमला देवी ने अपने पुत्र प्रदीप कच्छवाहा, पुत्रवधु राजश्री ने अपने पुत्र अतुल और पौत्र वधु चिया ने अपने पुत्र पार्थ कच्छवाहा को तिलक कर लड्डू खिलाया ।
