राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान का कुंम्भ कहे जाने वाले बाबा रामदेव मेले के लिए सिन्धी समाज की लालसेवा संस्थान पैदल यात्रा संघ की ओर से बाबा रामदेव मेले के जातरूओ के लिए 27000 लीटर भराव क्षमता वाले ठण्डे जल एवं मीठे जल वाहन को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मार्ग स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम से बाबा की पचरंगी ध्वजा चढ़ाकर और जयकारे के साथ रवाना किया गया। संस्थान के हरीश आवतानी ने बताया कि 27000 लीटर क्षमता के सोलह पहियों का जलवाहन जो कि पूर्ण कोल्ड स्टोरेज है यह जलवाहन जोधपुर से रामदेवरा के मध्य कुल 6 राउंड करेगा । रास्ते में आने वाले जातरूओं को ठण्डा/ मिठा जल उपल्ब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के कौशाध्यक्ष चन्द्र चदांनी, किशन जेठवानी, नरेन्द्र गुरनानी, भावेश आवतानी, जीतू लधानी, सुधांशु भटेजा, मालाराम जेठानन्द लालवानी द्वारा वाहन को रवाना किया। उल्लेखनीय सेवाओं का विस्तार करते हुए संस्था को बीस साल हुए है साथ हि गांव लवा में महा प्रसादी का आयोजन भी किया जाता है।27 वर्षो से पैदल यात्रा भी की जा रही है।
