राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री कृष्ण शरणम् ममः संकीर्तन पद स्वरांगन के नन्हे कलाकारों ने गाकर बच्छ बारस के दिन इसे यूट्यूब पर लॉंन्च किया।
स्वरांगन की प्राचार्या श्रीमती सोनिया पुरोहित ने बताया कि डॉ अनूपराज पुरोहित के सानिध्य में स्वरांगन के छः नन्हे साधक कौशिकी, रियांशी, स्नेहिल, कृष्णा, स्वरा, यशस्वी ने गाया है। जिसे स्वरबद्ध और संगीत संयोजन किया है स्वरांगन के आचार्य डॉ अनूपराज पुरोहित ने। यह स्वरांगन की आठवीं प्रस्तुति है । इसका उद्देश्य हमारी सनातन परंपरा के पुराने पदों को पुनः संयोजित कर उसे आगे की पीढ़ी को हस्तान्तरित करना है। यह पुष्प स्वरांगन की दिवंगत साधिका स्व.श्रीमती कृष्णा देवी व्यास को समर्पित किया है।ऑडियो रिकॉर्डिंग श्री मानद व्यास और विडियो श्री द्वारकेश व्यास ने बहुत सुंदर किया है।
शिक्षाविद विदुषी शंकुतला मेहता ने सभी साधकों को प्रोत्साहन दिया और भविष्य में इसी श्रृंखला में कार्य करनें की प्रेरणा सहित आशीर्वाद दिया।
