राखी पुरोहित. जोधपुर
सोजती गेट के भीतर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में कई धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामाजिक सेवाओं में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है । इसी क्रम में चल रहे चालीहा उत्सव में समाज के 21 ब्राह्मणों (पंडितों) और शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देने वाले अध्यापकों को विशेष रूप से नवाज़ा गया । मंदिर के भगवान मुरजानी ने कहा कि मंदिर के बाबा जयराम दास, सिंधी सोशल सोसायटी अध्यक्ष अशोक लालवानी, महासचिव राजकुमार आसुदानी, अशोक गिदवानी, अन्नू भोजवानी, राम चांदवानी, हरिश अयानी, राम देवानी, महेश छुगानी, हरिश कारवानी, सुनिता झामनानी, सुशीला चेलानी, दीपा मुरजानी, मीरा गंगवानी आदि द्वारा दीपा वंगानी, डॉक्टर रितिका मनवानी, कविता मंघनानी, पूजा माखीजानी और चांदनी आसवानी को भगवान झूलेलाल की मूर्ति, श्रीफल, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहर के विद्वानों, पंडितो को ब्रह्मभोज का आयोजन कर समिति के सदस्यों ने आशीर्वाद लिया। इससे पहले सिंधी पंचायत सुभाष चौक के सदस्यों द्वारा भगवान झूलेलाल की पालकी यात्रा परिक्रमा मंदिर प्रांगण में निकाली गई।
