राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को राजभाषा पखवाडा 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह द्वारा गत 50 वर्षों की रेलवे पुस्तकालय में उपलब्ध उत्कृष्ट हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें ही विचारों को प्रसारित करने का सशक्त माध्यम है l पुस्तकों ने देश को दिशा देने का कार्य किया है l इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों की प्रशंसा की और विजेताओं को बधाई दी l
राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी नरेन्द्र सिवासिया ने राजभाषा पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार राजभाषा पखवाड़े को विशिष्ट बनाने के लिए विशेष प्रयास किये गए हैं ताकि मंडल के सुदूर रेलवे स्टेशनों, यूनिटों में कार्यरत कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में राजभाषा प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें l
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं हिंदी में अधिकाधिक एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया l कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित, मिलेट मैन के नाम से विख्यात अशोक कुमार शर्मा ने मिलेट्स के बारे में बताया और अपने वक्तव्य से सभी उपस्थितों को लाभान्वित किया l
कार्यक्रम के समापन में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं एवं सहयोगी कार्मिकों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री नरेन्द्र सिवासिया द्वारा किया गया l
अधिकारी थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सिंह सैनी, मंडल कार्मिक अधिकारी/ इंचार्ज अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा एवं राजभाषा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे l