Explore

Search

Friday, January 10, 2025, 12:42 pm

Friday, January 10, 2025, 12:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर की अपणायत को मैं मोहब्बत का पैगाम लाया हूं….

Share This Post

कवि व गजलकार दिनेश सिंदल ने की राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में शिरकत

पारस शर्मा. जोधपुर

दो चार का नहीं सब का विकास हो, कोई दीया ऐसा भी जले कि सब जगह प्रकाश हो… राष्ट्रभक्ति और मानव प्रेम से ओतप्रोत अपनी गजलों और गीतों के साथ राष्ट्रीय स्तर के कवि और गजलकार दिनेश सिंदल ने गुजरात के सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्यानगर में शिरकत की। सूर्यनगरी के सितारे के रूप में काव्य मंच पर शब्द सरिता प्रवाहित कर उन्होंने सनिसिटी का नाम रोशन किया।

उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निरंजन पटेल की सदारत में आयोजित राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में अपनी गजलों से समा बांध दिया। श्रोताओं की दाद के बीच उन्होंने रूमानी गजलों के साथ राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गजलों का प्रस्तुतिकरण कर सर्द हवाओं में भी श्रोताओं के दिलों में गर्म जोशी भर दी ।  सरदार पटेल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में राजस्थान से एकमात्र कवि जोधपुर के दिनेश सिंदल, जो साहित्य के मंचों पर सूर्यनगरी का सदैव नाम रोशन करते रहे हैं, ने आज जोधपुर की अपणायत को मैं मोहब्बत का पैगाम लाया हूं…. गजल के माध्यम से प्रस्तुत कर हम सभी का संदेश गुजरात वासियों को दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment