पारस शर्मा. जोधपुर
सिंधी समाज द्वारा भाजपा चौपासनी मंडल अध्यक्ष हेमंत जानयानी के दुबारा अध्यक्ष नियुक्त करने पर सिंधी समाज के बंधुओ ने उनका भव्य स्वागत, अभिनंदन किया ।
सेवाधारी मोहित केसवानी ने बताया कि तीसरी पुलिया स्थित झुलेलाल महल में आयोजित समारोह में हेमंत जानयानी का समाजसेवी चतरमल शेरवानी, झूलेलाल मंडल अध्यक्ष राजू मंघानी , पार्षद नरेंद्र फिथानी , पायल जानयानी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक मूलचंदानी, राजू सभवानी, व समाज बंधु संजय रामनानी, भरत पहलवानी, राधाकिशन मूलचंदानी, मोहित केसवानी, मनोज फिथानी , चेतन गंगानी, उधवदास डांडवानी, सुरेश थदानी, पंकज नारवानी आदि ने 21 किलो की माला, साफा पहनाकर, झूलेलाल जी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत , अभिनंदन किया,। इस अवसर पर भारत माता की जय, आयोलाल – झूलेलाल के जयकारा के नारे लगाए गए