पारस शर्मा. बालोतरा
डीएसटी व थाना बालोतरा द्वारा ऑपरेशन “साइबर शील्ड” के तहत साइबर ठगी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। साइबर ठगी में प्रयुक्त कम्प्यूटर सैट, मोबाइल, बायोमैट्रिक मशीन, हिसाब-किताब के रजिस्टर इत्यादि जब्त किए है। साईबर ठगी का आरोपी ई-मित्र संचालक लक्ष्मण गिरफ्तार किया गया है।