पारस शर्मा. जोधपुर
डीएसटी और बालोतरा थाना पुलिस ने एक रहवासी मकान से तीन युवकों को दस्तयाब किया है। युवकों के पास से करोड़ों रुपयों का हिसाब-किताब मिला है। आरोपियों से 5 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के ATM, पासबुक सहित नेटवर्क राउटर जब्त किए हैं। आरोपी भंवरलाल, लक्ष्मण और आईदान को गिरफ्तार किया है। एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देशन में कार्रवाई की गई।