पारस शर्मा. जोधपुर
युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी की जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर विभाग के कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव कर स्वामीजी के उद्घोष लगाए। अभाविप के जोधपुर महानगर मंत्री विशाल गौड़ ने बताया कि jnvu हैड ऑफिस के सामने स्थित विवेकानन्दजी की प्रतिमा पर माला पहनाकर स्वामी विवेकानंदजी की 162वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 162 दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई। जिसमे प्रांत मंत्री पूनम भाटी , प्रांत छात्रा प्रमुख वीणा जाजड़ा , jnvu ईकाई सचिव सुनिल सैन आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।