पारस शर्मा. जोधपुर
लॉयंस क्लब जोधपुर एक्टिव, जायंट्स ग्रुप आफ जोधपुर रॉयल जागृति और गुरुकुल विद्यालय 11 सेक्टर की तरफ से जरूरतमंदों को 51 कंबल बांटे गए। जिसमें लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया 51 कंबल में 11 कंबल कैलाश मालपानी की तरफ से बांटे गए और 40 कंबल में उषा गर्ग, नीलम सिंघवी, रक्षिता बाफना, जया शर्मा, श्वेता सोनी और कई मेंबर्स का सहयोग रहा। बच्चों को स्कूल में हिंदी दिवस के बारे में बताया गया। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि हिंदी मीठी बोली है। कितनी भी विद्या सीख लो पर अपनी मातृभाषा हिंदी जरूर सीखनी चाहिए। बच्चों को चॉकलेट्स दी गई।