Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, September 20, 2024, 1:37 am

Friday, September 20, 2024, 1:37 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

हत्या के प्रयास के 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जिला ग्रामीण पुलिस ने हत्या के प्रयास में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्दसिंह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर के खारिया ढढेसरी गांव की सरहद मे दिनांक 05.08.2023 को सुबह 6 बजे एक कैम्पर गाडी में चार-पांच व्यक्ति सवार होकर आये मांगीलाल पुत्र बालूराम जाति जाट निवासी छांपला पुलिस थाना आसोप के साथ लाठियों से गम्भीर मारपीट कर हत्या का प्रयास के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया की दिनांक 05.08.2023 को मजरूब श्री मांगीलाल पुत्र बालूराम जाति जाट उम्र 52 साल निवासी छांपला पुलिस थाना आसोप के पर्चा बयान लिये गये तो मजरूब मागीलाल ने पर्चा बयान में बताया कि मै अपने परिवार सहित छापला में ही रहता हुॅ। ग्राम सेवा सहकारी समिती दाडमी में मैनेजर के पद पर नौकरी करता हुॅ। गांव खारीया ढढेसरी की काकड़ में मेरा खेत आया हुआ है मै अपने घर छापला से खारीया ढढेसरी की कांकड अपने खेत पर घूमने रोज आता हुॅ। आज दिनांक 05.08.2023 वक्त 6 बजे के लगभग अपने घर से घूमने के लिए निकल गया था मै अपने खेत खारीया काकड़ के पास पहुचा तो मेरे खेत से थोडी आगे एक सफेद कलर की कैम्पर खडी थी मै उस कैम्पर के पास नही गया। मै वापस अपने खेत से घर की तरफ रवाना हो गया। उस समय पिछे से कैम्पर आयी और मेरे पास आकर रोकी और मेरे से पूछा कि आगे रास्ता कहां जायेगा। इतने में तीर चार गाड़ी में से उतरकर हाथ मे लाठी लेकर आये व आते ही मेरे उपर ताबडतोड वार कर दिया। मेरे दोनो पैरो व हाथो पर लाठी व सरिये से मारपीट की कैम्पर में लगभग चार पांच सदस्य थे मैने हो हल्ला किया तो मेरा बेटा अनिल जो खेत में चराने के लिए भैसे लेकर आ रहा था मेरे शोर शराबा सुनकर अनिल दौडकर आया तो लडके कैम्पर में बैठकर खारीया ढढेसरी की तरफ भाग गये। मेरा बेटा नही आता तो वे लोग मुझे जान से मार देते कैम्पर में जो लोग आये थे मै उनको नही जानता हुॅ। पहले कभी नही देखा मेरे सौर शराबा करने से ध्ूालसिंह राजपुत निवासी छापला वाला भी वहां आ गया। मेरे दोनो हाथो व एक पैर में जगह जगह फैक्चर है इन लोगो ने मेरे उपर जान से मारने की नियति से हमला किया था कैम्पर में जो लोग आये थे और मेेरे साथ मारपीट की। उन लोगो का मै किसी को नही जानता हु मुझे शक है कि रामकिशोर पुत्र रामदीन डूडी निवासी छापला व भंवरलाल पुत्र अमराराम जलवाणियां निवासी नाडसर वाले मेरे उपर हमला करवा सकते है। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश शुरू की गई।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुलजिमान की त्वरीत गिरफतारी हेतू अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नबाव खां व वृताधिकारी, वृत बिलाडा श्री राजवीरसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी बोरून्दा नरपतदान उ.नि. व डीएसटी प्रभारी लाखाराम उ.नि के नेतृत्व में टीमे गठित की जाकर तकनिकी डाटाबेस व आसूचना के आधार पर 01 सुगना राम पुत्र रामपाल जाति जाट निवासी कुडी पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर 02 नवनीत पुत्र भगाराम जाति माली निवासी धोरू पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर 03 मुकेश पुत्र रामकिशोर जाति प्रजापत निवासी कुम्हारो का बास असावरी पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर 04 प्रखर सिंह पुत्र रविन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी बेरिया का मौहल्ला जोधपुर पुलिस थाना उदयमंदिर जिला जोधपुर शहर को दस्तीयाब करने में सफलता प्राप्त की है। दस्तयाबी के दौरान अभियुक्त प्रखरसिंह गिरफ्तारी से बचने के लिये भागते समय पैर में चोट लगने से घायल हो गया जिसका बोरून्दा अस्पताल में इलाज करवाया गया। अभियुक्तों ने उक्त घटना आपसी रजिश होने के कारण करना बताया, उक्त चारो मुलजिमान से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

कार्यवाही टीम

प्रकरण हाजा में मुलजिमान की गिरफतार में डीएसटी प्रभारी लाखाराम उ.नि., थानाधिकारी बोरून्दा श्री नरपतदान उ.नि., श्रवणकुमार चिमनाराम, प्रदीप, विरेन्द्र खदाव, मोहनराम, भवानी, मदनलाल मीणा, सुरेश डूडी, दिनेश, कमलकिशोर की मूख्य भूमिका रही है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment