राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुभारम्भ की गई अनपूर्णा योजना का वार्ड 65 के पार्षद अशोक भाटी, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र कंवर व रतनलाल प्रजापति के विशिष्ट आतिथ्य मे आगाज हुआ।
सरकारी उचित मूल्य की दुकान के संचालक उत्तम वरवानी के मुताबिक योजना के तहत प्रथम तीन बुजुर्ग व विधवा महिलाओं
को अतिथियों ने फूड पैकेट के किट व तेल के पाऊच सौपे।
मुख्य अतिथि अशोक भाटी व वक्ताओ ने मुख्यमंत्री की इस पहल को सराहा। वक्ताओं ने कहा कि इस योजना से गरीब निर्धन व बेसहाराओ को सम्बल मिलेगा। नन्ही बाला भैरवी ने अतिथियों का स्वागत किया। हेमाक्षी वरवानी ने अतिथियों व आगन्तुको का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित की। इस मौके समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा, गोपालसिह, नन्दकिशोर देवडा, इमरान खान, विरेन्द्र चौधरी, रीना भाटी, रविन्द्र जागिड व रईस पेन्टर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।