Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 6:15 am

Wednesday, January 15, 2025, 6:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री की अन्नपूर्णा योजना का हुआ आगाज

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुभारम्भ की गई अनपूर्णा योजना का वार्ड 65 के पार्षद अशोक भाटी, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र कंवर व रतनलाल प्रजापति के विशिष्ट आतिथ्य मे आगाज हुआ।

सरकारी उचित मूल्य की दुकान के संचालक उत्तम वरवानी के मुताबिक योजना के तहत प्रथम तीन बुजुर्ग व विधवा महिलाओं
को अतिथियों ने फूड पैकेट के किट व तेल के पाऊच सौपे।

मुख्य अतिथि अशोक भाटी व वक्ताओ ने मुख्यमंत्री की इस पहल को सराहा। वक्ताओं ने कहा कि इस योजना से गरीब निर्धन व बेसहाराओ को सम्बल मिलेगा। नन्ही बाला भैरवी ने अतिथियों का स्वागत किया। हेमाक्षी वरवानी ने अतिथियों व आगन्तुको का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित की। इस मौके समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा, गोपालसिह, नन्दकिशोर देवडा, इमरान खान, विरेन्द्र चौधरी, रीना भाटी, रविन्द्र जागिड व रईस पेन्टर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment