Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 5:53 am

Wednesday, January 15, 2025, 5:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जांगिड़ समाज 85 प्रतिभाशाली होनहार सम्मानित

Share This Post

राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर

श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति की ओर से जांगिड़ समाज प्रतिभा सम्मान समारोह पाल‌ रोड, अरिहंत नगर स्थित जांगिड़ छात्रावास परिसर में समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता ओ.पी.सुथार व विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अभियंता विजय शर्मा के आतिथ्य, मंचासीन समिति के आशाराम जांगिड़, इंदू शर्मा व गणमान्य समाज बंधुओं और मातृशक्ति की मेजबानी में आयोजित हुआ। मंच संचालन डॉ. नलिनी राजोत्या व जसराज सुथार ने किया।

समिति के सचिव जसराज सुथार ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से आरंभ हुआ। समिति की ओर से अतिथियों का साफा व दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बहुमान किया गया। इस दौरान सन् 2023 मे कक्षा 10वी व 12वी मे 80 प्रतिशत और इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों, स्नातक मे 60 प्रतिशत व इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्नातकोत्तर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली व उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई 85 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व वह शब्दकोष पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी मंजूलता शर्मा, उदाराम सुथार, विजेन्द्र जायलवाल, लालचंद सोमरवाल, कैलाशचंद्र जांगिड व उत्तम कुलरियां सहित छात्रावास के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment