राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में हर अमावस्या की भांति आज अमावस्या के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी की ओर से हवन का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने आहूंतियां प्रदान कर विश्व शांति और कल्याण तथा सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
मंदिर कमेटी सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि हवन के पश्चात मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें 19 अगस्त, शनिवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित सावन महोत्सव के बैनर का विमोचन किया और तैयारियों को लेकर चर्चा की। महोत्सव में पंकज जांगिड एंड पार्टी द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।
इस दौरान श्री पंचायत के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, मंदिर कमेटी के भींयाराम सलूण, भेराराम आसदेव, गणपतलाल जायलवाल, रामदयाल जादम सहित हुक्माराम झिलोया और अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।