Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 6:02 am

Wednesday, January 15, 2025, 6:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

तीन दिवसीय मीरा चरित्र कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिम क्षेत्र द्वारा सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन में तीन दिवसीय कृष्ण रस की धारा ‘मीरा चरित्र’ का आयोजन किया गया।

मंडल अध्यक्ष अलका जौहरी ने बताया कि गोवत्स विट्ठल महाराज द्वारा मीरा भाव रस का आस्वादन किया गया। कार्यक्रम में मीरा के संपूर्ण जीवन चरित्र का महाराज के मुखारविंद से श्रवण किया गया। भक्ति के है आधार पर प्रेम का पौधा रोपा जा सकता है। यदि भक्ति है तभी प्रेम का पौधा रोपा जा सकता है। जहां भक्ति है वही प्रेम है और जहां प्रेम वही भक्ति है।

मंडल सचिव विजयलक्ष्मी भूतड़ा ने बताया कि इस पावन अवसर पर उपाध्यक्ष अजू बुब, कोषाध्यक्ष निशा पुंगलिया, सहसचिव कुमुद भूतड़ा, फुलकौर मूंदड़ा, रामेश्वरी भूतड़ा, सुनीता जैसलमेरिया, नीलम भूतड़ा प्रभा माहेश्वरी, संगीता, भारती, सुमन, नेहा, संजू, अंजलि आदि उपस्थित रही। सभी ने मीरा चरित्र कथा का भरपूर आनंद उठाया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment