Explore

Search

Tuesday, January 14, 2025, 7:19 pm

Tuesday, January 14, 2025, 7:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

झालामंड स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रबंधक, स्टाफ और छात्रों ने स्कूल परिसर में 77वां आजादी का दिवस बड़े ही धूमधाम और उल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानीय अतिथि रिटायर्ड कर्नल के.आर. ढाका द्वारा ध्वजारोहण से की गई। राष्ट्रगान के साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। देशभक्ति के वातावरण में विद्यालय के सीनियर्स ने परेड का प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने भी देश के प्रति अपनी भावनाओं को भाषण, नृत्य व कविताओं के द्वारा प्रदर्शित किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा लक्षिता ने स्वरचित कविता को सुनाकर सबके मन में देशभक्ति का जोश भर दिया। कक्षा तीसरी के छात्रों के द्वारा “फायर ऑफ फ्रीडम” तथा कक्षा चौथी के छात्रों के द्वारा “मेरा मुल्क मेरा देश” गाने की अद्भुत प्रस्तुति दी। कक्षा 12वीं की छात्रा भूमिका में “तेरी मिट्टी में मिल जावा” व संस्कृति ने कथक नृत्य के द्वारा रंगमंच को रोमांचित कर दिया। सम्मानीय अतिथि ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हमें अपने देश की अस्मिता तथा गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। प्रधानाचार्य शबाना अहमद ने देश के कर्णधार छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों व नए संकल्पों का महोत्सव तथा अपने देश के सपनों को पूरा करने का अवसर है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ हमें अपने भारत को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाना है। प्रत्येक छात्र में देशभक्ति का जज्बा जागृत हुआ तथा उत्साहित होकर उन्होंने भारत माता की जय जय के नारे से स्कूल परिसर को गुंजायमान कर दिया। विद्यालय के संचालक श्रवण कुमार तथा एकेडमी हेड शेखर नागूर बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता के महत्व को समझना चाहिए तथा राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment