राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी (संपर्क, सतर्कता शाखा) एवं अपर जिला कलेक्टर द्वितीय ने बताया कि जन सुनवाई में परिवादियों से प्राप्त अभ्यावेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न 12.30 बजे जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।
संभागीय आयुक्त आज फलोदी एवं जोधपुर ग्रामीण के दौरे पर
जोधपुर। संभागीय आयुक्त जोधपुर भंवर लाल मेहरा गुरुवार को जिला फलौदी तथा जोधपुर ग्रामीण के निरीक्षण दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री मेहरा गुरुवार को मध्यान्ह 12 बजे पंचायत समिति फलौदी पहुंचेंगे तथा वहां स्थित वीडियो कॉफ्रेस कक्ष में जिला स्तरीय जन सुनवाई का निरीक्षण करेंगे।
श्री मेहरा वहां से उपखण्ड कार्यालय ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण पहुंचेगे तथा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ओसियां का वार्षिक निरीक्षण करेंगे।