विभिन्न संस्थाओं में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पीआरओ आकांक्षा पालावत ने ध्वजारोहण किया
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को सिवांचीगेट के बाहर बाबा नाडी स्थित गायत्री परिवार केंद्र में समारोहपूर्वक मनाया गया। सूचना जन सम्पर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक आनन्द राज व्यास ने ध्वजारोहण किया और सलामी दी । इस अवसर पर विशम्भर नाथ, व्यास चंचल ने अपनी स्वरचित देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने के साथ ही विचार व्यक्त किये । मुख्य अतिथि आनंद राज व्यास , ट्रस्ट के अध्यक्ष चाँद प्रकाश पुरोहित , सरंक्षक चन्द्र व्यास ने भी समारोह को संबोधित किया । पुरुषोत्तम व्यास, दिनेश जोशी, जी. बोड़ा सहित गायत्री संस्थान ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे ।
सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत ने ध्वजारोहण किया तथा स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
आजादी पर्व पर 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के तहत न्यू. आरके पब्लिक विद्यालय में हर्षाल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिरला ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय में देश भक्ति से ओतप्रोत गीत पेश किए गए। समन्वयक विनोद कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने एवं देश की उन्नति में सहयोग की बात कहीं। प्रीति बिस्सा ने बताया कि स्कूल के कक्षा एलकेजी से 10वीं तक छात्रों ने देश भक्ति के एकल व सामूहिक गीत प्रस्तुत कर तालिया बटोरी । समारोह में शिक्षक, स्टाफ व बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।
काजरी जोधपुर में स्वतन्त्रता दिवस पर काजरी निदेशक डा. ओपी यादव ने घ्वाजारोहरण किया तथा संस्थान के समस्त, वैज्ञानिकों,अधिकारियो,कर्मचारि यों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी ।
काजरी निदेशक डा. यादव ने कहा कि देश के विकास एवं समृद्धि के लिए सभी अपने कर्तव्यों,जिम्मेदारियों को समझें एवं दक्षतापूर्वक निभायें राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने भारत की एकता को सुदृढ करने तथा कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली ।संस्थान के निदेशक डॉ.ओ.पी. यादव,मुख्य प्रशासकीय अधिकारी सुरेश कुमार,लेखानियंत्रक सुनीता आर्य एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. ए.के. पटेल ने संस्थान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये । मनोरंजन कल्ब के सचिव धमेन्द्र बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान में जलेबी रेस,दौड़,चित्रकला,म्यूजिकल चेयर,क्रिकेट मैच,वॉलीबाल,रस्सा कस्सी प्रतियोगिताऐं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया । इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन कल्ब के सचिव धमेन्द्र बोहरा ने किया ।