-चल रहे मरम्मत एवं पेचवर्क को समय और गुणवत्ता के साथ करे पूरा – जिला कलक्टर
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को शहर की विभिन्न सड़कों के मरम्मत एवं पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया।
श्री गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ रेल्वे ब्रिज के पास कॉलक्ट्रेट से पावटा सी रोड का कार्य, भाटी चौराहा से पीड्ल्यूडी ऑफिस रोड (उत्तम फ्रेस शॉप के पास) के पेचवर्क, पांच बत्ती सर्कल सीसी रोड के पेच वर्क, मेडिकल कॉलेज जंक्शन पर बीटी पेच तथा सीसी ब्लॉक पेच वर्क का निरीक्षण किया।
श्री गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को सड़कों के पेचवर्क एवं मरम्मत कार्य को पूर्ण प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ नियत समय पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न सड़कों का विस्तार से निरक्षण कर चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान जोधपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र डांगा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर – प्रथम) श्री प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री श्रवणसिंह राजावत, श्रीमती मृदुला शेखावत, श्री श्रवण विश्नेाई, जिला परिवहन अधिकारी श्री दिनेश कुमार मीणा, नगर निगम उपायुक्त श्री भगवान सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री विनीत गुप्ता, अधीशाषी अभियंता श्री राकेश माथुर, जेडीए के अधीक्षण अभियंता श्री राकेश परिहार के साथ पीडब्ल्यूडी व निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।