Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, September 18, 2024, 7:00 pm

Wednesday, September 18, 2024, 7:00 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

कुम्हार समाज की महापंचायत : चुनाव में मांगी 20 टिकटें

Share This Post

कुम्हार प्रजापति समाज की महापंचायत में प्रजापत समाज ने भरी हुंकार
राजनीतिक दलों को संदेश दिया और बताया कि कुम्हार प्रजापति समाज ओबीसी की सबसे बड़ी जाति है जो चुनाव में अपनी निर्णयात्मक भूमिका रखता है : हंसराज प्रजापत
राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री प्रजापति (कुम्हार) युवा शक्ति संगठन राजस्थान एवं श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री के गृह जिले में आज रावण का चबूतरा मैदान में महापंचायत आयोजित की गई।
इस महापंचायत में नारायण प्रजापत नागौर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक, कार्यक्रम संयोजक एवं जिला प्रभारी हंसराज प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पंचायत में संपूर्ण भारतवर्ष से लगभग 2,00,000 से अधिक समाज के लोगों की भागीदारी रही। राजस्थान दिल्ली गुजरात हरियाणा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से कुमार समाज के नागरिक बंधु उत्सव एवं जय घोष के साथ इस कार्यक्रम में पधारकर हिस्सा लिया और भागीदार बने।
*महापंचायत के साक्षी*-कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल प्रजापत ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लोकेश प्रजापति केंद्रीय ओबीसी आयोग के राज्यमंत्री, ओबीसी नेता दौलत राम पेशीया, समाजसेवी एवं भाजपा जिला मंत्री हंसराज प्रजापत, श्रीयादे धाम के अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापत, शशि प्रकाश प्रजापत प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा, जिला महासचिव नेनाराम प्रजापत, सुरेश प्रजापत, सुरेश नागोरी, सुनील लोदवाल पुखराज प्रजापति, सरपंच लक्ष्मी नारायण प्रजापत सरपंच डालाराम प्रजापत सरपंच जेठाराम प्रजापत, मेला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल दुदाराम प्रजापत इंदराराम प्रजापतसहित अनेक लोगों की भागीदारी रही और राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों कुमार समाज से जुड़े पूर्व सांसद पूर्व विधायक एवं विभिन्न आयोग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंच सरपंच पार्षद सहित राजस्थान विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने वाले सो जाती है बंधुओं की उपस्थिति रही।
बाहर से आने वाले के लिए ठहरने की व्यवस्था*-कुमार प्रजापति छात्रावास सरदारपुर एवं झालामंड में की गई, विश्व स्तरीय श्री श्रीयादे माता झालामंड जोधपुर एवं महाकालेश्वर महादेव मंदिर झालामंड प्रजापति नियति समाज द्वारा रातानाडा में ठहरने के साथ-साथ खाने पीने की व्यवस्था की गई।
सुरक्षा व्यवस्था-जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ 2000 से अधिक कुमार महापंचायत के कार्यकर्ता जो सुरक्षा का व्यवस्था में अपना सराहनीय कार्य कर भागीदारी निभाई इसके साथ-साथ प्रत्येक जगह पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं लाइव की व्यवस्था की गई।
समाज की प्रमुख मांग
पुखराज प्रजापति प्रदेश सलाहकार कुम्हार महापंचायत ने बताया कि आज के इस भव्य आयोजन के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक सामाजिक और शैक्षणिक के साथ-साथ आर्थिक इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुमार समाज के प्रतिनिधियों को जनसंख्या के अनुपात में इस मंच के माध्यम से 15 से 20 टिकट विधानसभा चुनाव में और 5 से 10 टिकट लोकसभा चुनाव में देने की मांग की इसके साथ ही साथ केंद्र सरकार के स्तर पर केंद्रीय माटी कला बोर्ड का गठन कर संवैधानिक दर्जा देने की मांग एवं राजस्थान में राजस्थान शिल्प माटी कला बोर्ड के स्थान पर शिल्प शब्द हटाने अथवा श्री श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन कर कुमार समाज की महिला शक्ति के लिए हर जिला मुख्यालय स्तर पर बालिका छात्रावास का निर्माण सरकार के स्तर पर निशुल्क भूमि आवंटन एवं केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर मूल ओबीसी का वर्गीकरण जातिगत जनगणना करवाने की मांग है।
मनोज कुमार एवं लक्ष्मण पल्ली- कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी कुमार समाज महा पंचायत में आज श्री श्रीयादे माता मोबाइल रथ का लोकार्पण हुआ और प्राण प्रतिष्ठित हुआ यह मोबाइल रथ राजस्थान सहित संपूर्ण भारतवर्ष के कुमार समाज के बाहुल्य क्षेत्र में घर-घर जाएगा और जागरूकता की अलग जगाएगा।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी समाज बंधुओ का राजस्थान सरकार के पूर्व शिल्प माटी कला बोर्ड के सदस्य अशोक झालामंड ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment