सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे में स्थित डॉक्टर राधाकृष्णन उमा विद्यालय व छात्रावास का दसवीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर व 90% से अधिक करीब आधा दर्जन बच्चों के अंक लाने पर उनका अभिनंदन किया गया।
डॉ राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा संस्था के निदेशक बाबूलाल भाकर ने बताया कि भुमिका भाकर पुत्री महेंद्रसिंह भाकर ने कक्षा 10 में 94.67 % अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु यादव ने 92.67 %, महादेव सिंह भाकर ने 91.67 %, विमला भंवरिया ने 90.83 % अंक बनाए। संस्था निदेशक बाबूलाल भाकर ने विद्यालय परिणाम 100 प्रतिशत रखने पर बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त कर बधाई दी। विद्यालय के समस्त स्टाफ महेंद्र भाकर, छोटा राम, दिनेश कुमार, स्नेहलता दाधीच, रामनिवास पटेल, रामनिवास टाक, दिलीप धोला, मुकेश दाधीच, अक्षय वैष्णव, ओमप्रकाश पीडियार, नथदास वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, सुरेंद्र खदाव सहित कई शिक्षकों व ग्रामीणों ने खुशी जताई।