परिवहन में प्रयुक्त वाहन डस्टर जब्त व एक आरोपी गिरफ्तार
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अवैध मादक पदार्थ 59 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना लोहावट द्वारा अवैध मादक पदार्थ 59 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर, मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन डस्टर को जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले के समस्त थाना अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ खरीद, फरोख्त एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, जिसकी पालना में श्री विक्रमसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व श्री शंकरलाल छाबा वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन मे श्री षिवराज सिंह भाटी थानाधिकारी लोहावट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त दिनांक 24.07.2024 को कार्यवाही करते हुए आरोपी विशनाराम पुत्र रूघनाथराम जाति जाट निवासी नारायणपुरा पुलिस थाना चाखू के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 59 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन डस्टर नम्बर आरजे 19 सीई 0581 को जब्त किया करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम षिवराज सिंह भाटी, नि.पु., हेड कानि. भगवानाराम, कानि. सदामाराम, मदनलाल, ओमप्रकाष की हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।