Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 19, 2024, 6:01 pm

Thursday, September 19, 2024, 6:01 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

गीतकार अनिल भारद्वाज हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि से सम्मानित

Share This Post

(जैसा कि एडवोकेट अनिल भारद्वाज ने राइजिंग भास्कर को बताया)

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

हिंदी सेवी साहित्यकार एवं उच्च न्यायालय ग्वालियर के वरिष्ठ अभिभाषक अनिल भारद्वाज को नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंदगिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा हिंदी काव्य रत्न 2024 मानद उपाधि से सम्मानित किया गया l इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, तथा तंजानियाँ आदि देशों के 6472 महिला व पुरुष साहित्यकारों ने सहभागिता की l जिनमें से अनिल भारद्वाज को उत्कृष्ट रचना के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है l
गीतकार अनिल भारद्वाज वरिष्ठ हिंदी सेवी, एवं श्रेष्ठ साहित्यकार होकर हिंदी राष्ट्रभाषा पर आधारित , विश्व के प्रथम महाकाव्य, हिंदी के आंसू , के रचयिता हैं। आपने विश्व के प्रथम हिंदी माता मंदिर की स्थापना युवा अभिभाषक मंच के माध्यम से ग्वालियर मध्य प्रदेश में कराई।

संगीत एवं कला के क्षेत्र में अनिल भारद्वाज चित्रकार, बांसुरी वादक हैं तथा आप ने वायलिन में संगीत प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्तमान में उच्च न्यायालय ग्वालियर में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। साहित्य के क्षेत्र में गीतकार अनिल भारद्वाज द्वारा सन् 1970 से निरंतर साहित्य सृजन करते हुए कई साहित्यिक कृतियां,साहित्य जगत को प्रदत्त की गईं, जिनमें गीत संग्रह” बीत गया मधुमास” (पुरस्कृत कृति ), “हिंदी के आंसू ” ( हिंदी पर आधारित विश्व का प्रथम महाकाव्य),तथा” हिंदी माता चालीसा “(भक्ति काव्य), आदि प्रकाशित कृतियां उल्लेखनीय हैं। गीतकार अनिल भारद्वाज की रचनाएं देश भर की विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों एवं साझा संकलनों में निरंतर प्रकाशित हो रही हैं एवं रचनाओं का प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा भी किया जाता रहा है l

अनिल भारद्वाज को गणतंत्र के प्रहरी सम्मान 2024, सृजन के सारथी, देश प्रेमी सम्मान, वीर रस सम्मान 2024,, हनुमान जन्मोत्सव पर,श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान 2023,अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023,हिंदी दिवस के उपलक्ष में,हिंदी सेवी सम्मान, विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में, हिंदी सेवी सम्मान 2023, काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा,सृजन श्री सम्मान सम्मान 2023, काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा,सृजन श्री सम्मान,हनुमान जन्मोत्सव पर श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान 2023,अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023,वीर रस सम्मान 2024,श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान,गणतंत्र प्रहरी सम्मान,देश प्रेमी सम्मान,2024,श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान,लोकप्रिय साहित्य सम्मान 2023,भंडारी साहित्य शिरोमणि सम्मान 2023,काव्य कौस्तुभ सम्मान 2024,हनुमंत भक्त सम्मान 2024,रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर, अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024,अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024, संत, शिरोमणि तुलसीदास सम्मान 2024 , पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2014 अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण मंच द्वारा रार्ष्ट्रीय सम्मान 2024 , विश्व गुरु भारत सम्मान 2024,आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर आपकी आवाज के संपादक पंकज करन, उदित भास्कर के संपादक दिलीप पुरोहित,दबंग पब्लिक प्रवक्ता के संपादक आनंद शर्मा,जीरो माइल साप्ताहिक पोर्टल और खबरों में अपना शहर के संपादक आनंद पांडेय,श्रम साधना के संपादक महेश तायल फौजी,बेजोड़ रत्न के संपादक कुलदीप अवस्थी, जीवन केसरी के संपादक एस के तिवारी,उच्च न्यायालय संघ ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक,अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,एवं हिंदीमाता काव्य धारा मंच भारत के पदाधिकारीगण उमाशंकर द्विवेदी,संजय निगम,अभिभाषक गण,बलदेव पाठक,सहित ग्वालियर की साहित्यक एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने गीतकार अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment