Explore

Search

Friday, March 14, 2025, 12:45 am

Friday, March 14, 2025, 12:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

Share This Post

कार्यकर्ता तैयारियां पूर्ण करने में जुटे

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

सदर बाजार स्थित गणेश चौक में नवनिर्मित गणेश मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार से प्रारंभ होगा। समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं कि विभिन्न टीमों का गठन कर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह अंतर्गत सोमवार को प्रतिमा पूजन, मंगलवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण, सोभायात्रा, भजन संध्या होगी, साथ ही विभिन्न बोलियां भी लगाई जाएगी। वहीं बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सहित अनेक आयोजन होंगे। गौरतलब है कि मंदिर निर्माण में मोतीलाल चौहान ने 1 लाख 55 हजार, छैलसिंह मेड़तिया 1 लाख 25 हजार, धर्मवीरसिंह राठौड़ 1 लाख 11 हजार, सतीश अग्रवाल 1 लाख 1 हजार, जगदीशदान 1 लाख 1 हजार, मानकचंद कोठारी, नारायणसिंह, करणसिंह राठौड़, साध्वी रामजोत बाईसा ने एक-एक लाख, बलवीरसिंह राठौड़ 71 हजार रुपए का सहयोग दिया। वहीं आयोजन में पूनमचंद दाधीच, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग कर रहे है। इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर रविवार को दिनभर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग रोगन रोशनी व फूल मालाओं से सजाया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment