-पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संदेश भेजकर की सराहना, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और पूर्व हाई कोर्ट न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में हुआ आयोजन
-बीएसएफ के जवानों के जाज बैंड ने दी जोरदार प्रस्तुति, राजस्थानी लोक कलाकार कालूराम प्रजापति और गायिका दिव्या कुमावत के साथ जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने गाए होली के अलावा लोकगीत
-जादूगर गोपाल और बाल जादूगर योगिता ने दिखाए कमाल के जादू, पत्रकार परिवारों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी की शिरकत
-अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की प्रतिनिधियों ने की शिरकत
शिव वर्मा. जोधपुर
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा जोधपुर के आस्था वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के प्रति सेवा के भाव के उद्देश्य को ध्यान में रखकर पूरे राजस्थान में होली का त्योहार लीक से हटकर मनाने के उद्देश्य से पिछली बार की तरह इस साल भी मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार जोधपुर के पाल रोड खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों की सेवा करने के साथ होली का पर्व बड़े ही प्रेम और सौहार्द के साथ मिलकर मनाया। आस्था वृद्ध आश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार और अपनी पूरी टीम के सहयोग से आयोजन किया गया।
जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पति गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में पहले भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद आस्था वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों की सेवा और सम्मान किए जाने के बाद भोजन कराया। मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के इतिहास में जोधपुर के पत्रकारों द्वारा यह दूसरा नवाचार है जब होली के अवसर पर वृद्धजनों के साथ राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा होली की खुशियां बांटी गई। पिछली बार जोधाणा वृद्ध आश्रम में होली का त्योहार वृद्ध जनों के साथ मनाया गया था। इस बार आस्था वृद्ध आश्रम के 87 के ज्यादा वृद्ध जनों के साथ होली का त्योहार उन वृद्धजनों की सेवा और सम्मान करके उनका मुंह मीठा करा कर मनाया गया।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संदेश भेजकर मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्यक्रम की सराहना की है,ये आयोजन जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और पूर्व हाई कोर्ट न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य मेंआयोजित किया गया,इस मौके बीएसएफ के जवानों के जाज बैंड से जुड़े 7 जवानों ने जोरदार प्रस्तुति दी,वहीं राजस्थानी लोक कलाकार कालूराम प्रजापति और गायिका दिव्या कुमावत के साथ जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने होली के अलावा बड़े ही लोकप्रिय भीऔर उम्दा लोकगीत गाए,जादूगर गोपाल और बाल जादूगर योगिता ने कमाल के जादू दिखाए। इस अवसर पर इंटरनेशनल ब्राहमण फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, समाजसेवी विमला गट्टानी, शोभा परिहार,अभिनव परिहार,बिंदु टाक,अजय त्रिवेदी,पंडित एस के जोशी,पंडित हेमंत बोहरा,पार्षद अनिल गट्टानी और समाजसेवी तेज कंवर मौजूद रहे। इस अवसर पर राजस्थानी लोकगीत गाने के लिए जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाजसेवी राजेंद्र सिंह परिहार, महावीर सिंह, मगराज कच्छवाहा, पंकज तिवारी,कमल भावनानी, पार्षद अनिल गट्टानी,आकर्षक प्रस्तुति देने के लिए एस डी करेगा,आशुतोष सरकार,गुरमेल सिंह,संदीप घोष,अमित कुमार, प्रताप देवनाथ,राजेंद्र कुमार और केसाराम का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठ लोक कलाकार कालूराम प्रजापति, उज्जैन से आई गायिका दिव्या कुमावत,नकुल नंदा,विकास वैष्णव जादूगर गोपाल और जादूगर योगिता के अलावा साउंड एक्सपर्ट जितेंद्र गहलोत का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी देव देवताओं का विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके साथ ही बुजुर्गों को सम्मानित किए जाने के अलावा उनका भोजन भी मारवाड़ प्रेस क्लब की टीम के साथ कराया, उन्होंने संबोधित करते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब की इस अभिनव पहल को सराहा और कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा प्रेरणादायक होते हैं। इसी तरह डीसीपी राजश्री राज वर्मा ने भी मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा वृद्ध आश्रम में आकर होली के त्यौहार को अत्यंत सादगी और अपनेपन से बनाने के लिए साधुवाद दिया तो वहीं जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा इस तरह का नवाचार दूसरी बार किए जाने पर बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा समाज में नई प्रेरणा के लिए इस तरह के प्रयास किए जाते रहने चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भेजे अपने संदेश में कहा कि,मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि राजस्थान का सुविख्यात मारवाड़ प्रेस क्लब, आस्था वृद्धा आश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठजनों के साथ होली का महापर्व मनाने जा रहा है। निसंदेह यह हमारे बुजुर्गों के खाली जीवन में खुशियों के रंग भरने का प्रेरणादायी प्रयास है। इस पुनीत कार्य के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब को साधुवाद ।
किसी ने सही ही कहा है कि ‘पुराने लोग नया हौसला तो क्या देंगे, मगर बुजुर्गों से मिलते रहो, दुआ देंगे। मेरा अनुभव है कि हमारे वरिष्ठजन वो वृक्ष हैं, जो हमारी धूप सी जिंदगी में घनी छांव का काम करते है। जिनके आशीर्वाद में हमारी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि,क्लब की यह पहल नई पीढ़ी को दुनिया में लाने वाले महानुभावों का सम्मान है। उनके लिए हर्ष के वो पल है, जिन्हें पाकर वे अहसास कर सकेंगे कि नई पीढ़ी में आज भी वो संस्कार जिंदा हैं, जो उन्होंने उन्हें बचपन में दिए थे।हमारे बड़ो के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए आप द्वारा आयोजित इस पवित्र कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं। साथ ही आस्था वृद्धा आश्रम से जुड़े हमारे सभी माननीय अग्रजों को मेरा पूरे आदर भाव के साथ प्रणाम। आप सब स्वस्थ रहें। प्रसन्न रहें। हमें आशीर्वाद देते रहें।
उन्होंने बताया कि,होली के इस आयोजन को अनूठा बनाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच,मनोज गिरी,संगठन सचिव विक्रम दत्त,कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार,माधव सिंह ललित सिंह,मनीष दाधीच व जितेंद्र दवे के मारवाड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष आरएस थापा,सचिव मोहित हेड़ा,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश खटनावलिया और सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने बताया कि,इस आयोजन में पत्रकार परिवारों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी शिरकत की,तो न्यायाधिपतियों से लेकर अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत की। विभिन्न पत्रकार संगठनों के अलावा जोधपुर के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे। राजस्थान के लोक कलाकारों,लोक नृत्यको,लोक गायकों,जादूगरों और टेलीविजन और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारो ने भी शिरकत की।
जोधपुर प्रेस क्लब का होली स्नेह मिलन गुरुवार को
-जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ पत्रकार मनाएंगे पुष्प होली
शिव वर्मा. जोधपुर
रंगो के त्योहार होली के पावन अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से गुरुवार को ‘कलमकारों की होली’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहर के सभी पत्रकार एक मंच पर आकर होली का पर्व मनाएंगे। जेपीसी के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि 13 मार्च, गुरुवार को होटल चंद्रा इन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलमकारों की होली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंग। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ शहर के सभी जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
सचिव शिव प्रकाश पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी पत्रकार, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी होली की शुभकामनाएं देंगे। कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, बॉलीवुड सिंगर अभि दत्त, संगीतकार दीपक जोशी बटुकड़ी, श्लील गैर गायक केशव थानवी, नारायण कृष्ण व्यास, अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना प्रेरणा राठी, अनुपमा वकील, प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर सुआ देवी कालबेलिया और गायक भावना डागा सहित नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपााध्यक्ष शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश सारस्वत, लक्ष्मीकांत पुरोहित छेनू, श्रेयांस भंसाली, जितेन्द्र डूडी, भवानीसिंह गहलोत और मुकुल परिहार कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।
