मारवाड़ हेयर एंड ब्यूटी कम्युनिटी व हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन (एचबीओ) राजस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 25 महिला मेकअप आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया
राखी पुरोहित. जोधपुर
यह दुनिया महिलाओं से ही खूबसूरत है और आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें सुंदर बनाने का काम कर रही हैं। इस तरह आप इस अवार्ड की सही हकदार हो। यह कहना था पूर्व एमएलए मनीषा पंवार का। वे यहां होटल नोवोटल में आयोजित प्रदेश स्तरीय मारवाड़ मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड में बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रही थीं।
मारवाड़ हेयर एंड ब्यूटी कम्युनिटी व हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन (एचबीओ) राजस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की 25 महिला मेकअप आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया। एचबीओ के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि नॉलेज बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी से हमें आगे बढ़ने और समाज में अपनी जगह बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खुद की ब्यूटीशियन नहीं, मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बनानी है तो नॉलेज हासिल करना होगा। उन्होंने एचबीओ की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। गुजरात से आईं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कोमल मतई ने कहा कि यह सम्मान आपके काम के बूते मिला है तो अब आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप इस अवार्ड के गौरव को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। एडवोकेट शिवकुमार भाटी ने कहा कि मेकअप आर्टिस्ट को सर्विस से जुड़े कानूनों की जानकारी होनी चाहिए। वहीं उन्होंनें कहा कि अगर महिलाएं अपने काम को लेकर कानूनी दिक्कतों का सामना कर रही हों तो कानूनी सलाह लेनी चाहिए।
सेरेमनी में जोधपुर से गीतिका जांगिड़, सानू शेख, आरती बिस्सा, स्नेहा भंडारी, शीतल, चांदनी ठाकुर, संतोष चौहान, पूजा भाटी, अनिता पंवार, बालोतरा से शैफाली, डूंगरपुर से पूजा उपाध्याय, चौहटन से माया शर्मा, सोजत से रंजीता जोशी सहित 25 मेकअप आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया। इससे पहले मारवाड़ हेयर एंड ब्यूटी कम्युनिटी के फाउंडर चेयरमैन जगदीश भाटी ने कम्युनिटी के बारे में बताया। इस मौके सम्मानित होने वाली आर्टिस्ट ने अपनी संघर्ष की कहानी को भी शेयर किया। इस अवसर पर नरपत सांखला, दीपक सैन भी मौजूद थे। धन्यवाद कम्युनिटी के सचिव नरेंद्र गहलोत ने व्यक्त किया।
