Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 4:55 am

Monday, April 7, 2025, 4:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छात्राओं को दिया आशीर्वाद, परीक्षा में सफल होने की दी शुभकामना

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

श्री सबल संस्कार भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा में आशीर्वाद समारोह मनाया गया। श्री सबल संस्कार भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 बोर्ड की छात्राओं को परीक्षा में शानदार परिणाम प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक निदेशक महेंद्र दान देथा ने बताया कि पढ़ाई के लिए ऐसा माहौल बनाएं जिसमें ध्यान ना भटकें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित करें और एक साथ कई काम करने से बचें।

देथा ने बताया कि सही तैयारी आपकी घबराहट को कम कर सकती है और आपका आत्मविश्वास बढ़ा सकती है साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा से एक रात पहले नए विषय सीखने की इच्छा से बचें। इसके बजाय परिचित अवधारणा को दोहराने पर ध्यान दें शांत और तनाव मुक्त मन याददाश्त को बढ़ाता है जो प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बहुत जरूरी है। देथा ने बताया कि जल्दी से रिवीजन करने के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं। प्रश्नों के रुझान को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें। देथा ने छात्राओं को यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा में जाते समय अपना प्रवेश पत्र और आईडी के साथ पेन, पेंसिल व रबर तथा स्केल आदि जरूरी चीज लेकर जाएं। परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पेपर मिलते ही उसे ध्यान से पढ़ें जो भी प्रश्न आते हैं उसे सबसे पहले हल करें प्रश्न नंबर को अच्छी तरह से लिखे जितने अंक का सवाल पूछा गया है उतने ही शब्दों में उत्तर लिखे। इस अवसर पर देथा ने पिछले वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं टीना 97% एवं ललित 94% सहित सभी छात्राओं को साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रेनू कंवर एवं टीना ने किया एवं इस कार्यक्रम में गजेंद्र देथा, ओमप्रकाश वैष्णव, शिवांगी टाक, पुष्पा चौहान, मुकेश शर्मा, रामसिंह, रामकरण देथा, श्रीमती भावना चारण, स्नेहलता दाधीच, स्वाति पाठक, सरिता चौधरी, हर्षिता प्रधान, शैतान राम व नीरू शेखावत आदि शिक्षकों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय द्वारा छात्रों को मुंह मीठा करवाया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment