Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 4:52 am

Monday, April 7, 2025, 4:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सीनियर की विदाई की वेला में जूनियर की आंखों में आंसू भर आए…रंगारंग कार्यक्रमों से विदाई समारोह संपन्न

Share This Post

श्री हरी आदर्श शिक्षण संस्थान में मनाया उत्सव

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

श्री हरी आदर्श शिक्षण संस्थान में सोमवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह व विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरुंदा थाना अधिकारी सुरेश कुमार बिश्नोई, पीपाड़ पंचायत समिति उप प्रधान प्रेमा गहलोत, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, पूर्व उपसरपंच जगदीश टाक, लक्ष्मण भाटी, सुखदेव झुरिया, बिरदाराम टाक, अशोक भाटी, जगदीश गहलोत, लुंबाराम भाटी, लोकेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश भंवरिया, रणवीर गहलोत के अतिथि में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि थाना अधिकारी विश्नोई ने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम उपयोग व साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया उपप्रधान प्रेमा गहलोत ने 12वीं के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्था निदेशक अशोक गहलोत ने सभी मेहमानों का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र शर्मा व रविंद्र रामावत ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्य रामस्वरूप जांगिड़, महाविद्यालय प्रधानाचार्य बाबूलाल, फार्मेसी प्रधानाचार्य कुमावत के साथ श्यामसुंदर वैष्णव, तेजपाल, कांता टाक, ओमप्रकाश खींची, दिनेश पटेल, अमित पारीक, नरपत सिंह, मोहित टाक, हेमलता जैन, सविता चौधरी, सुखदेव, ताज मोहम्मद, रामदेव जाखड़, हरिप्रसाद, ओमाराम सियाग, बक्साराम, रामेश्वर, विक्रम, वीरेंद्र, नारायण राम, दीपक डीडवाना, नारायण, प्रहलाद, रविंद्र, महेंद्र प्रजापत, सुरेंद्र देथा, किरण वैष्णव, किरण राठौड़, सविता शर्मा, नीतू मेघवाल, मंजू राठौड़, आरती कंवर, तनुजा, नीतू टाक, चंद्रकला, मंजू गहलोत, संजूलता शर्मा, संतोष, स्नेहलता, मोनिका, दीपिका, अनिल जीनगर व दिलीप सिंह सहित संस्था के सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment