गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर कमिश्नरनेट के डांगियावास स्थित बिसलपुर गांव में गत दिनों एक हमले में जान गंवाने वाले वृद्ध दंपती की हत्या का खुलासा हो गया है। उनके पुत्र व पोते ने मिलकर जमीनी विवाद को लेकर यह हमला किया था। इस हमले के बाद कुछ दिनों के अंतराल में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र व पोते को गिरफ्तार किया है।
डांगियावास थानाधिकारी प्रशिशु आईपीएस आसिमा वासवानी बताया कि बिलसपुर गांव निवासी गंगाराम पुत्र घीसाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि गत 31 मार्च की शाम को उसकी माताजी 75 वर्षीय भीखी देवी घर पर थी। तब अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उसकी माताजी पर हमला किया जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गई । घर से दो सौ मीटर दूरी पर उसके पिता 80 साल के घीसाराम पर भी हमला किया गया। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी। घटना के पता लगने पर बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के दो दिन बाद वृद्ध भीखी देवी की मौत हो गई थी। वहीं घायल घीसाराम जाट की भी 17 अप्रेल को मौत हो गई। उनके भी बयान नहीं हो पाए। थानाधिकारी आसिमा वासवानी ने बताया कि प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था। टीम ने मामले में मृतक दंपती के पुत्र सावरराम जाट एवं पोते दिनेश जाट को गिरफ्तार किया है। हत्या किस चीज से की गई इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस को ऐसे हुआ शक
जिस दिन घटना हुई उस दिन से पुलिस ने प्रकरण में तफ्तीश आरंभ करते हुए पता लगाया कि गांव में कुछ दिन पहले जमाबंदी को लेकर कैंप लगाया गया था। जहां पर मृतक घीसाराम के पुत्र सावरराम को पता लगा कि जमीन उसके भाई गंगाराम के नाम की गई है तो वह आहत हो गया और फिर उसने मां पिता की हत्या का प्लान बनाया। उसने अपने बेटे दिनेश को साथ लिया और वारदात को अंजाम दिया।
