-रेलवे स्काउट-गाइड रैली के साथ हुआ जागरूकता का आगाज़
-डीआरएम ने रेलयात्रियों से की स्वच्छ रेल-स्वच्छ स्टेशन की अपील
राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्टेशनों व ट्रेनों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा मंगलवार से प्रारंभ हुआ।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन किया। इस दौरान स्काउट्स कैडेट्स और रेलकर्मचारियों ने ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर डीआरएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रेल परिसर और ट्रेन में स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है जिसमें स्वच्छता कार्य मे तैनात रेलकर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों और फूड स्टॉल संचालकों का भी दायित्व बनता है कि वह इसके लिए हर संभव सहयोग करें। उन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति ग्राहकों को जागरूक बनाने को कहा। त्रिपाठी ने स्काउट-गाइड के बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें स्वच्छता का सच्चा योद्धा बताया।
स्वच्छता रैली के दौरान डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, कल्याण निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, स्टेशन मास्टर, स्काउट गाइड कैडेट्स सहित रेलकर्मी व रेलयात्री उपस्थित थे।
रेलवे देश की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
रेलवे केवल परिवहन का एक साधन ही नही है बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य के लिए देश की आकांक्षाओं का एक प्रतिबिंब भी है इसके लिए यात्रियों को भी रेलवे के स्वच्छता अभियान से पूर्ण मनोयोग से जुड़कर सहयोग करना होगा।
– अनुराग त्रिपाठी
डीआरएम,जोधपुर मंडल
