Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 9:41 pm

Monday, April 28, 2025, 9:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सामाजिक कार्यों में सहभागिता एक ईश्वरीय कार्य है : डॉ कन्हैयालाल खटवानी

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

सिंधी समाज के उत्थान के विभिन्न सेवा कार्यों एवं प्रगतिशील विचारों के आदान-प्रदान करने के लिए पूज्य झूलेलाल मंदिर, गली नं 4, शक्ति नगर, जोधपुर में रविवार सायं 7 बजें बैठक का आयोजन किया गया।

पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि बैठक में भरत अमरनानी, दादा अमर चैरिटेबल ट्रस्ट बेंगलुरु के ट्रस्टी एवं डॉ.कन्हैयालाल खटवानी बेंगलुरु, सदस्य कार्यकारी बोर्ड Ncpsl नई दिल्ली द्वारा दादा अमर चैरिटेबल ट्रस्ट बेंगलुरु के विभिन्न सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिसमें बोरवेल की व्यवस्था करना, प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्तियां देना, ज़रूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा सहायता, गरीब लोगों के लिए नाममात्र शुल्क पर 69 आवासीय अपार्टमेंट उपलब्ध कराना, गरीब कन्याओं की शादी करना एवं सभी धर्मार्थ कार्य प्रमुख हैं।

अमर सेवा ट्रस्ट के भरत अमरनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंधी समाज पुरुषार्थी है। समाज उत्थान के लिए ट्रस्ट , सोसायटियों और संस्थाओं के माध्यम से तन मन धन से सेवा अवश्य की जानी चाहिए। डॉ. कन्हैयालाल खटवानी ने कहा कि सामाजिक सेवा में सहभागिता एक ईश्वरीय कार्य है और सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार यह सहभागिता करनी चाहिए। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी गोपी भाई जनवाणी ने कहा कि घर से ही सन्तानों को ऐसे संस्कार प्रदान किए जाने चाहिए जो उनमें समाज एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत रखें। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने कहा कि सिंधी भाषा का संरक्षण करते हुए ही हम सिंधी समुदाय के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने में सफल होंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में इष्ट देव झूलेलालजी की ज्योत जगाते हुए भरत भाऊ ने अरदास करते हुए देश और राष्ट्रीय कल्याण के लिए प्रार्थना की।सांसद शंकर लालवानी द्वारा लिखित पुस्तक 100 मोदी मंत्र के भी अंश पढ़ें गए।

पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने पधारे हुए अतिथियों को माला और शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।

बैठक में तीरथ डोडवानी, कैलाश थावानी, ईश्वर किशनानी, गोविन्द, श्याम भूरानी,दिपक जनवानी,हीरालाल सावलानी, दयालदास हरवानी,सोनू जनवानी, मोहिनी देवी, मीना देवी,लीना देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे, बैठक का संचालन डॉ प्रदीप गेहाणी ने किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment