राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के पूर्व चैयरमेन महेन्द्रसिंह राठौड़ ने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए संतों का आशीर्वाद लिया। राठौड़ कायलाना तखत सागर की पहाड़ियों के मध्य स्थित प्राचीन बिजोलाई बालाजी आश्रम पहुंचे और महामंडलेश्वर सोमेश्वरगिरी महाराज का आशीर्वाद लिया।
महामंडलेश्वर सोमेश्वरगिरी महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद जेडीए के पूर्व चेयरमेन महेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि संतों के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य करना असंभव है। इसलिए महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। उन्होनें कहा कि भाजपा हमेशा संतों का सम्मान करती आई है। संतों के सम्मान के लिए हमें भी कुछ करना चाहिए।
इससे पहले राठौड़ ने आश्रम में स्थित परमहंस बलवंतगिरी महाराज व किशनगिरी महाराज की समाधी पर मत्था टेका और अरदास की। उन्होनें समाधी पर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने की कामना की। राठौड़ का बिजोलाई आश्रम में गुरू परिवार की तरफ से अभिनंदन भी किया गया।
