पंकज जांगिड़. जोधपुर
जोधपुर। रावणा राजपूत समाज गौसेवा समिति शिव प्याऊ मसुरिया जोधपुर के 2 वर्ष पूर्ण होने पर शिव प्याऊ परिसर में सभी गौभक्तों का सम्मान किया गया तथा गौमाता के लिए लापसी का 102वां कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम संयोजक दीपेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष लालसिंह पंवार, भारतसिंह चौहान दलपतसिंह परिहार, गोविंदसिंह राठौड़, प्रेमसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह चौहान, रामसिंह सिसोदिया, पुरुषोत्तमसिंह पंवार, मूलसिंह भाटी, किशोरसिंह सोलंकी, भंवरसिंह कच्छ्वाह, विवेकसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह परिहार, शेरसिंह, गणेशसिंह हाडा, अनिल सिंह भाटी, सोनू परिहार, जितेंद्रसिंह बड़गूजर, अंजना पंवार, कृष्ण पंवार, संतोष चौहान ने सहभागिता निभाई।
