राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मण्डल के वाराणसी यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्नलिखित रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान स्टेशनों में परिवर्तन किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 14853/14863/14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.09.23 से 15.10.23 तक (35 ट्रिप) वाराणसी के स्थान पर प्रतापगढ जं. स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ-राय बरेली -लखनऊ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.09.23 से 14.10.23 तक (35 ट्रिप) प्रतापगढ जं. स्टेशन तक ही संचालित होगी। तथा परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ- राय बरेली- प्रतापगढ होकर संचालित होगी।
