Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 4:30 pm

Monday, April 28, 2025, 4:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित 02 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तन/03 रेलसेवाओं के सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव नहीं करेगी

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-बल्हारशाह रेलखण्ड के मकडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्नलिखित रेलसेवा प्रभावित रहेगी:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.09.23 को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग वाया विजयवाड़ा-वारंगल-बल्हारशाह-नागपुर- ईटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला- बडनेरा-नागपुर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 25.09.23 को मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग वाया गुडुर-विजयवाड़ा-वारंगल- बल्हारशाह-नागपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद- पूर्णा-अकोला होकर संचालित होगी।

उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाओं का सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी :-

1. गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.09.23 व 24.09.23 को हिसार से प्र्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

2. गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.09.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

3 गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.09.23 को मदुरै से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment