डीआरयूसीसी सदस्यों ने दिए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न सुझाव
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) वर्ष 2023 की द्वितीय बैठक शुक्रवार दिनांक 08.09.2023 को मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विनय टाक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय चौधरी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक विपिन यादव, तथा मंडल के अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
समिति में नामित सदस्यों में से 12 सदस्य क्रमशः बृजमोहन पुरोहित, महावीर चौपड़ा, श्याम कमला शर्मा, श्रीमती बिंदु शर्मा, त्रिभुवन सिंह भाटी, कमलेश पुरोहित, रमेश भंसाली, राजेश लोहिमा, प्रहलाद कुमार बजाज, विजय राज चौहान, ब्रह्मदेव शर्मा एवं भूराराम शेषमा बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक के आरंभ में समिति के सचिव विकास खेड़ा ने सबका स्वागत किया तथा समिति की द्वितीय मीटिंग के सुझावों पर किए गए कार्य से अवगत कराया।
मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने सदस्यों से समिति के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया एवं डीआरएम जोधपुर रेल मंडल पर चल रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जिसमें मंडल के 15 अमृत भारत स्टेशनों, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए रेलवे का आभार प्रकट किया तथा यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न सुझाव दिए। रेल प्रशासन द्वारा सदस्यों के सुझावों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
