Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 10:41 pm

Monday, April 28, 2025, 10:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

तपागच्छ संघ चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका का विमोचन हुआ। क्रिया भवन में साधु-साध्वियों का चातुर्मास मंगल प्रवेश 14 जुलाई को होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरदारपुरा स्थित श्रावक प्रवीण तातेड़ निवास स्थान से विशाल शोभायात्रा क्रिया भवन तक निकाली जाएगी। श्री जैन शवेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में चातुर्मास आमत्रंण पत्रिका का संघ सचिव उम्मेदराज रांका, विनोद कुमार मेहता, बलवंत राज खिंवसरा, हनुमान चंद तातेड़, रिकबराज बोहरा, धनराज विनायकिया आदि ने विमोचन किया। जैनाचार्य रामचन्द्रसूरीश्वर महाराज समुदाय के आचार्य तपोरत्नसूरीश्वर महाराज के शिष्यरत्नों एवं साध्विवृंदो आदि ठाणा व श्रावक श्राविकाओं तथा कई आराधक भक्तों के साथ सरदारपुरा सुहाग ज्वैलर्स के सामने श्रावक प्रवीण कुमार तातेड़ परिवार निवास स्थान से प्रातः 8 बजे से बाजै गाजै के साथ शौभायात्रा नगर स्थित तपागच्छ संघ क्रिया भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश करेंगे। क्रिया भवन चातुर्मास मंगल प्रवेश पर साधु साध्वियों का सामैया के साथ सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment