पत्रकारों ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने गांधी मैदान स्थित जेपीसी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत को और अधिक मजबूत, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लें और आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर जेपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ. मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांस भंसाली, लक्ष्मीकांत पुरोहित छैन्नु, जितेंद्र डूडी, मुकुल परिहार, रमेश सारस्वत व भवानी सिंह गहलोत के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अरूण हर्ष, मनोज कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, दयाल सांखला, मनीष दाधीच, पुनीत माथुर, सुमित देवड़ा सहित शहर के अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
