शिव वर्मा. जोधपुर
मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। एसोसिएशन के सचिव संजय छाजेड़ ने बताया कि अध्यक्ष दिलीप सोनी ने एसोसिएशन परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया।
एमआईए के अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है और उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले रहे है। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं नगरवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश लीला, योगेश माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल चौपडा, सहसचिव रमन सिंघल, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गणेश चौधरी, दिव्येश परिहार, इमरान खान, रतन माहेश्वरी, विनोद परिहार, सुनील मोहनोत, रामनारायण सोलंकी, नरेन्द्र छाजेड़, नीरज सुराणा, अशोक एस. तातेड़, मुकेश खत्री, गजेन्द्र सोलंकी, धनराज गुणपाल, सुरेश सोनी, सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।
