डाकघर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान डाक प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जोधपुर शहर में डाक बीटों को तोड़कर बीटों को मर्ज करने पर डाकघर बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति जोधपुर ने विरोध किया। शनिवार को रेलवे यूनियन ग्राउंड परिसर में आयोजित हुई बैठक में समिति के संरक्षक मदनदास ने बताया कि कचहरी रेजिडेंसी रोड और प्रधान डाक घर जोधपुर की कुल 72 बीटों का काम 40 बीटों में करने की कार्य योजना को लेकर जोधपुर के पोस्टमैन में भंयकर रोष है।
डाक घर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल रामावत ने बताया कि कचहरी डाकघर और रेजिडेंसी डाकघर की पोस्टमैन बीटों को तोड़कर इन दोनों डाकघरों की बीटों को जोधपुर प्रधान डाकघर में मर्ज कर दिया गया है। इस व्यवस्था के कारण पोस्टमैन साथियों को डाक वितरण करने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी ट्रेनिंग के पोस्टमैनों को डाक दे दी गई है जिस कारण बीट की परोपर जानकारी के अभाव में डाक का निष्पादन करना मुश्किल होता जा रहा है। प्रशासन 60 आर्टिकल के लिए अड़ा है इस कारण बीट का क्षेत्रफल बहुत ज्यादा बढ जाने के कारण पूरी बीट में घूमना पोस्टमैन के लिए मुश्किल हो गया है। इससे जोधपुर शहर की डाक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस बैठक में समिति के सहसंयोजक घनश्यामदास वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि डाकघर बचाओ संघर्ष समिति जोधपुर अधिकारियों के इस तरह से किए जाने वाले कार्यों का विरोध करता है। समिति के सह संयोजक अमित कुमार गौड़ ने कहा कि अगर प्रशासन बीट मर्ज को नहीं रोकता है तो भविष्य में विरोध प्रदर्शन भी और तेज किए जाएंगे। ऐसा करने से आम जनता को अपनी डाक लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी को भी इस समस्या से ज्ञापन के द्वारा अवगत करवाया गया।
