श्री हरि आदर्श आई टी आई में प्रशिक्षण होगा
सोहनलाल वैष्णव/बोरुन्दा (जोधपुर)
श्री हरी आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित श्री हरि आदर्श प्राइवेट आई टी आई में भारत सरकार के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) के सहयोग से आई टी आई डिप्लोमा व बीटेक योग्यता धारी बेरोजगार युवाओं को सोलर पीवी इंस्टालर का प्रशिक्षण देकर सूर्यमित्र के रूप में दक्ष किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सूर्य घर योजना लागू की थी। उसके लिए युवाओं को यह प्रशिक्षण देकर सूर्यमित्र के रूप में दक्ष किया जाएगा।
