राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
डॉ. संजीदा खानम को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि प्रदान की है। संजीदा खानम पुत्री अब्दुल करीम को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य, सेवा कार्य तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर इस विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर विद्या सागर मान सम्मान प्रदान किया गया। उपाधि पर कुलाधिपति डॉ. राघवेंद्र नारायण आर्य, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर और कुलसचिव डॉ. दिपंकर वियोगी के हस्ताक्षर हैं। यह समाचार डॉ. संजीदा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रकाशित किए जा रहे हैं।
