तस्करी में प्रयुक्त एक कैंपर व इलेक्ट्रिकल टांका जब्त, आरोपी गिरफ्तार
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
डीएसटी फलोदी की सूचना पर 120 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना भोजासर हल्का क्षेत्र में सरहद नोखड़ा गोदरा में 8.10.2024 की रात्रि में डीएसटी फलोदी की सूचना पर थाना भोजासर व डीएसटी फलोदी ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक कैंपर गाड़ी में परिवहन किये जा रहे 120 किलो अवैध डोडा को पोस्त बरामद कर एक आरोपी मांगीलाल विश्नोई निवासी जैसला थाना भोजासर को गिरफ्तार कर कैंपर व एक इलेक्ट्रिकल टांके को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थाना अधिकारियों को कार्यवाही करने के विशेष निर्देश दिये गये थे। अभियान के तहत कांस्टेबल सहीराम जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक कैंपर गाड़ी में डोडा भरा हुआ है जो नोखड़ा भाटियान से नोखड़ा गोदारान की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर विक्रमसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में दलपतसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी भोजासर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसूचना अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर वाहन कैंपर नं. आरजे 43 जी 2142 को रुवका कर चैक की, जिसमें आरोपी मांगीलाल पुत्र गोपालाराम जाति विश्नोई उम्र 29 साल निवासी जैसला थाना भोजासर जिला फलोदी द्वारा परिवहन किये जा रहे कुल 6 कटों में भरे 120 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये। गाड़ी से डोडा पोस्त को तोलने में काम में लिया जाने वाला इलेक्ट्रिकल कांटा भी जब्त कर कैंपर गाड़ी को जब्त किया गया। आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना भोजासर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी मांगीलाल से अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में सघन पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम
कार्यवाही में दलपतसिंह सिंह, निपु., प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, कानि सहीराम (विशेष भूमिका), हितेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, चौखाराम जिला स्पेशल टीम फलोदी, तथा पुलिस थाना भोजासर से कानि. मोडाराम, रणसिंह, मगदास, ओमप्रकाश चालक शामिल रहे। जिनकी हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
